Public Holiday: आज 14 अप्रैल को पूरे देश में छुट्टी का ऐलान था. आज पंजाब समेत पूरे भारत में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के मौके पर स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद हैं। इस हफ्ते लगातार 4 छुट्टियां थी। 10 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक छु्ट्टियों के कारण कर्मचारियों की मौज थी। ऐसी ही मौज अगले हफ्ते होने जा रही है।
18 अप्रैल को छुट्टी का ऐलान
इस हफ्ते जैसे ही अब आने वाले शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को छुट्टी का ऐलान हुआ है। इस दिन गुड फ्राइडे (Good Friday) के चलते एक और छुट्टी पड़ रही है। गुड फ्राइडे ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है जिसे प्रभु यीशु के बलिदान की याद में मनाया जाता है। इस दिन पंजाब के सभी सरकारी दफ्तर बैंक, स्कूल, और कॉलेज बंद रहेंगे।
लगातार तीन छुट्टी का आनंद लें
बता दें कि 18 अप्रैल की छुट्टी के दिन शुक्रवार का दिन है, वहीं 19 अप्रैल को शनिवार और 20 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है। यानी इस बार एक शनिवार की छुट्टी लें ले तो आप तीन छुट्टियों का मौका उठा सकते है।
बता दें कि स्कूल व कर्मचारी इन तीन दिन कोई प्रोग्राम फिक्स कर सकते है घूमने का।