Haryana Highway: हरियाणा से राजस्थान जाने वाले NH 248A को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा की है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा है कि नूंह से फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान सीमा तक जाने वाले हाईवे को 4 लेन किया जाएगा।
नितिन गडकरी ने इसके लिए ट्वीट कर जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि “हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग-248A के गुरुग्राम-अलवर रोड (लंबाई 49.02 किमी) खंड पर नूंह से फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान सीमा तक पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन के निर्माण, तथा नूंह जिले के मालब और भादस गांव में 6.84 किमी लंबाई में मौजूदा सड़क को मजबूत/सुधारने के लिए 480.44 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग खंड गुरुग्राम, सोहना, नूंह औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ता है।
राजस्थान से उत्तरी राज्यों की ओर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण इस मार्ग पर भारी मात्रा में यातायात होता है। इस खंड को चार लेन का बनाने से भारी यातायात कम होगा और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।”