Haryana Police SI Arrest: हरियाणा के कैथल में बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक SI को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी है कि SI ने महिला वकील से अश्लील हरकतें की थी व उससे रिश्वत की मांग की थी। जिन्हें विजिलेंस ने अरेस्ट किया है।
SI पर आरोप है कि उसने किसी जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले को सुलझाने के लिए 1 लाख रुपए की डिमांड की थी।
महिला की बेटी से की थी छेड़छाड़
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत दी थी किि SI उसकी बेटी से छेड़खानी भी कर रहा था। बता दें कि आरोपी की पहचान सब-इंस्पेक्टर मनवीर सिंह के रूप में हुई है। वह कैथल का रहने वाला है और इस समय पुलिस की इकॉनोमिक सेल में तैनात था।
आधी रात को पकड़ा
महिला की ओर से एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी गई। टीम योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। जैसे ही महिला उस सब इंस्पेक्टर को रुपए देने के लिए पहुंची तो उसे एसीबी की भनक लग गई। वह रुपए लेने की बजाय गाड़ी के बाहर जाकर एक ऑटो के पीछे छुप गया।
एसीबी की टीम ने उसे तुरंत मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी रात को करीब 12 से एक बजे के बीच की गई। एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की ओर से मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
राजौंद में तैनात था SI
बता दें कि मामला राजौंद थाने का है जहां एक प्लॉट बेचने को लेकर धोखाधड़ी मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच इकनॉमिक सेल में तैनात आरोपी सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह कर रहा था।
इस केस में सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने शिकायतकर्ता का नाम केस से हटाने के बदले एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। जब रिश्वत नहीं दी गई तो इसकी शिकायत ACB को दी गई जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।