Haryana Roadways Seized: हरियाणा और राजस्थान के बीच लगता है एक बार फिर से बसों का विवाद बढ़ने वाला है। राजस्थान में एक बार फिर से बसों की समय सारिणी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बस को सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ जिले के नोहर में RTO ने हिसार रोडवेज की बस को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई के समय हरियाणा रोडवेज की बस में करीब 45 यात्री सवार थे। जिन्हें खासी दिक्कतें आई।
ड्राइवर ने दी जानकारी
बस ड्राइवर के विकास ने बताया कि दोपहर में हिसार से सूरतगढ़ जा रही था तभी बस को नोहर में RTO की टीम ने रोक लिया। टीम ने टाइम टेबल को गलत बताते हुए बस को RTO कार्यालय में खड़ा करवा दिया। भरी रात यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं हिसार के DI वीरेंद्र ने बताया कि यह बस पिछले 8 साल से हिसार और सूरतगढ़ रूट पर चल रही है। हिसार रोडवेज कार्यालय ने सभी जरूरी दस्तावेज WhatsApp पर भेजे। लेकिन, इसके बाद RTO ने बस को जब्त कर चालान कर दिया।
बता दें कि हरियाणा-राजस्थान के बीच यह विवाद पिछले एक साल से चला आ रहा है। जो हरियाणा पुलिस की महिला के टिकट न लेने से शुरु हुआ था जो अब तक चला आ रहा है।