Haryana Rain Alert: हरियाणा में मंगलवार को मौसम विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत लगभग 20 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया था। आज हरियाणा में लगभग कई जिले भारी Heat Wave की चपेट में था। बीते दिन रोहतक में करीब 42 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया था। जो इस महीने में रिकॉर्ड तोड़ था
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा समेत राजस्थान में मौसम बदल जाएगा। भारी गर्मी से लोगों को निजात मिल जाएगी। आज से विभाग ने हल्की वर्षा की भी संभावना जताई है। हरियाणा कृषि मौसम विभाग की मानें तो हिसार, सिरसा, फतेहाबाद एरिया में अगले 24 घंटे में गरज, चमक के साथ हल्की बारिश संभावित
कैथल, कुरुक्षेत्र करनाल, पानीपत अंबाला में हवा के साथ साथ हल्की बारिश की चेतावनी है। वहीं रेवाड़ी समेत दिल्ली NCR में गर्मी से राहत मिल सकती है।
बता दें कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 9 अप्रैल तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है । परंतु पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 9 अप्रैल रात्रि से मौसम में बदलाव संभावित।
इससे राज्य में 10 अप्रैल व 11 अप्रैल को ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई तथा कहीं कहीं हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभावित जिससे 12 व 13 अप्रैल को दिन के तापमान में हल्की गिरावट संभावित।