Public Holiday: देश में 10 अप्रैल की छुट्टी का ऐलान किया गया है। केंद्र व राज्य सरकारों ने सार्वजनिक अवकाशी की घोषणा की है। वहीं RBI की सूची के अनुसार, महावीर जन्म कल्याणक / महावीर जयंती के कारण 10 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे।
इन शहरों में रहेंगे बैंक बंद
बता दें कि जिन लोगों का बैंकों में कोई काम लंबित है, उन्हें आज ही अपना काम खत्म करना होगा, क्योंकि महावीर जयंती पर कल बैंक बंद रहेंगे। इन निम्नलिखित शहरों में बंद रहेंगे: अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बैंगलोर, भोपाल, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची आदि। #HaryanaHoliday
3 दिन और रहेगी छुट्टी
महावीर जयंती के अलावा बैंक 3 दिन और बंद रहेंगे, यानी दूसरा शनिवार और रविवार। वहीं 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती राज्यों और केंद्र सरकार द्वारा साझा की गई सार्वजनिक अवकाश सूची के अनुसार, महावीर जयंती 10 अप्रैल यानी गुरुवार को है। #Holiday10April
हरियाणा में अभी ऐलान बाकी, पंजाब में हुई घोषणा
बता दें कि पंजाब सरकार ने इसको लेकर ऐलान कर दिया है। पंजाब में कल बैंक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे, जबकि हरियाणा में ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है। अगर हरियाणा में ऐसा ऐलान होता है तो कर्मचारियों को 5 दिन का लगातार अवकाश मिलेगा। 10 तारीख महावीर जयंती, 11 को कामकाज अवकाश ले सकते है, इसके बाद 12 को दूसरा शनिवार, 13 को रविवार, व 14 को अंबेडकर जयंती की छुट्टी का ऐलान हुआ है। #BankHoliday