Summer Vacation: देश में गर्मी का ऐलान हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में अप्रैल में ही पारा मई जून की गर्मी के बराबर हो गया है। इसी बीच मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।
45 दिन की छुट्टियां घोषित
शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों और शिक्षकों के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. विभाग ने बच्चों की 46 दिनों के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. जबकि टीचर्स के लिए 30 दिन की छुट्टी घोषित की है।
इस आदेश के अनुसार, 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए और 1 मई से 31 मई तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किए गए हैं. यह आदेश प्रदेश के तमाम प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में लागू रहेंगे.

मध्यप्रदेश ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ-साथ दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश की तिथियां भी घोषित की हैं. दशहरा अवकाश 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक, दीपावली अवकाश 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक और शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक रहेगा.